Site icon Overlook

भूजल प्रबधंन की दिशा में योगी सरकार की पहल, हर जिले में तैयार होंगे 75 ‘अमतृ सरोवर’

भमिूगत जल स्तर को व्यवस्थित करने की दिशा में योगी सरकार अभिनव पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के हर एक जिले में 75 तालाबों के पुनः  रोद्धार/खोदाई का काम किया जाएगा, जो कि भमिूगत जलस्तर को ऊंचा उठाने में सहायक तो होंगे ही, स्थानीय पर्यटन का केंद्र भी बनेंगे।आजादी के अमतृ काल (75वेंवर्ष) में शरूु होने जा रहे इस विसेष अभियान के तहत 75 जिलों में कुल 5,625 तालाब तैयार होंगे, इन्हें’ अमतृ सरोवर’नाम दिया जाएगा।मगंलवार को शासन स्तर के उच्चाधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा कि ‘अमतृ सरोवर’ के लिए सभी जिलों में उपेक्षित तालाबों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। जहां तालाब न हो वहां सरकारी भूमि पर नए तालाब तैयार  कराए जाएं। श्रावस्ती और सतं कबीर नगर मे अगर न्यनूतम 75 तालाब तैयार  हो पाने में कतिपय असविुधा है तो लक्ष्य के सापेक्ष बड़ेजिलों में तालाबों की संख्या बढ़ाई जाए।योगी ने कहा कि आजादी के अमतृ वर्ष में  तैयार हो रहे यह ‘अमतृ सरोवर’ हमेशा हमें इस विशिष्ट वर्ष की याद दिलाएंगे। सरोवर की खोदाई, पुनः रोद्धार में व्यापक जन सहभागिता भी होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी श्रम दान करेंगे। सीएम के निर्देशानसार  इन तालाबों के रख रखाव के भी पुख्ता  इंतजाम किए जाएंगे। तालाब में गन्दा पानी न जाए, इसके लिए कार्य योजना में स्पष्ट प्रावधान होंगे। तालाब में जलीय जीव भी हों, इसके उपाय किए जाएंगे। यही नहीं, उनमें नौकायन भी कराया जाएगा।

Exit mobile version