Site icon Overlook

भिवानी में महिला से दहेज में मांगी लक्ज़री कार ,नहीं देने पर कराया गर्भपात-

भिवानी में एक महिला से ससुराल वालो ने दहेज़ में लक्ज़री कार की मांग की,नहीं देने पे जबरदस्ती महिला को कराया गर्भपात। महिला ने बताया की 15 जुलाई 2021 को उसकी शादी हुई थी ,शादी उत्तरप्रदेश के एक रिसोर्ट में हुई थी। उसका पति एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है।महिला ने बताया कि उसके पिता ने शादी में करीब 70 लाख खर्च किया था।इसके बावजूद उसके ससुराल वाले दहेज में लग्जरी कार की मांग करते रहे। शादी के बाद जब वह गर्भवती हुई, तो उसके पति व ससुराल वालों ने जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया।महिला को गुमराह करके उसके भाई के पास ले गए और वही छोड़ दिया इसके बाद उसे वापस लेने नहीं आए फोन पर बात हुई तो आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी होने पर ही वापस ले जाने की बात कही। इस पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।पुलिस थाना जांच अधिकारी बबीता ने बताया कि पुलिस ने शिवांगी की शिकायत पर आरोपी पति अभिषेक सोमानी, ससुर संदीप सोमानी व सास रमा सोमानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Exit mobile version