Site icon Overlook

भारी बारिश का अलर्ट जारी, देहरादून में देर रात से बरस रहे बदरा, बदरीनाथ हाईवे बंद

मौसम विभाग ने बताया कि 16 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और टिहरी में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 17 को देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 18 को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 19 को उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 18 और 19 से बारिश में इजाफे का अनुमान है।मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा। शहर में बुधवार को कुछ देर हल्की बारिश हुई। इससे मौसम एक बार फिर खुशनुमा बन गया। अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी 22.8 डिग्री रहा।शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई बारिश से पहले सड़कें लबालब होने लगीं फिर लोगों के घरों में पानी भरने लगा। घण्टाघर के आसपास, रायपुर, राजपुर, आइएसबीटी, पटेलनगर, खुड़बड़ा, लक्खीबाग, टीएचडीसी देहराखास, पामसिटी, बंजारावाला, मोथरोवाला और कारगी चौक के आसपास के तमाम इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुसने की सूचना आती रही। जिससे बड़े पैमामे पर लोग परेशान रहे। देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी के ब्लॉक नम्बर 59 में आमजन के घरों में भी पानी भर गया। जिससे फर्नीचर के अलावा लोगों का अन्य सामान भी खराब हो गया। उधर, गोविंद गढ़, सुमन नगर में बारिश ने फिर कहर बरपाया। यहां एक सप्ताह पहले भी नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया था।

Exit mobile version