Site icon Overlook

भारत बंद के कारण बिहार मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय को लेना पड़ा यह निर्णय

भारत बंद के कारण मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।सोमवार 27 सितंबर को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के एईसीसी की परीक्षा होने वाली थी। यह परीक्षा सभी विषयों के लगभग 5500 छात्र-छात्राओं को देना है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की सहमति से अगली तारीख तय की जाएगी। यह परीक्षा बिहार विश्वविद्यालय के सभी पीजी सेंटर पर होनी थी। लेकिन भारत बंद के दौरान संभावित सड़क जाम और परिवहन में समस्या की संभावना के मद्देनजर परीक्षा स्थगित की गई है।

Exit mobile version