Site icon Overlook

बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से कल बृहस्पतिवार को लखनऊ में मिलेंगे।

सुबोध बुलंदशहर में हुई हिंसा में भीड़ के हमले का शिकार हो गए थे। वहीं, मामले पर मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को लखनऊ में देर रात अफसरों संग बैठक की और कानून-व्यवस्था पर फीडबैक लिया।
बुलंदशहर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है।
इस हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मामले की रिपोर्ट आने पर सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version