बाईपास रोड को एनएचएआई के अधीन करने की कवायद तेज हो गई है। इसे लेकर हुडा ने सरकारी जमीन से कब्जा हटाने को लेकर बाईपास रोड किनारे बसी झुग्गियों को हटाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत सोमवार को प्रेम नगर, किसान मजूदर कॉलोनी और सेक्टर-18 बिजली घर के समीप में बसे झुग्गीवासियों को आशियाना दिए जाने के लिए अलॉटमेंट पत्र जारी किए।सेक्टर-56 व सेक्टर-56ए में बने आशियाना में इन झुग्गीवासियों को बसाया जाएगा। इसे लेकर काफी समय पहले इन्हें ड्रा के जरिए आशियाना अलॉट किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्हें हुडा की ओर से अलॉटमेंट पत्र नहीं दिए जा सके थे। दरअसल, राज्य सरकार बाईपास रोड को एनएचएआई के अधीन देने के लिए प्रयासरत है। इसे लेकर हुडा की ओर से बाईपास रोड की जमीन का सर्वे करके निशानदेही तक करा दी गई थी, लेकिन एनएचएआई की ओर से तब तक बाईपास रोड अपने अधीन लेने से इंकार कर दिया था, तब तक हुडा छह लेन के लिए निर्धारित 70 मीटर जमीन मुहैया न करा दे। कई स्थानों पर हैं अवैध कब्जे :बाईपास रोड पर कई स्थानों पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। वहां आलीशान भवन सड़क किनारे बने हुए हैं। ऐसे में हुडा को यह जमीन खाली कराना आसान काम नहीं। इसके चलते एनएचएआई बाईपास को अपने अधीन लेने से पीछे हट रहा है।दिसंबर से पहले खाली करा दी जाएगी बाईपास की ग्रीनबेल्ट: हुडा के सर्वे विभाग के एसडीओ धर्मबीर वर्मा ने बताया कि सेक्टर-18 के आसपास में बाईपास रोड किनारे कई कॉलोनियां बसी हुई हैं। जिन्हें सेक्टर-56 व 56 ए में आशियाना मुहैया कराया जा रहा है। इसे लेकर 1648 पात्र उम्मीदवारों को आशियाना मुहैया कराए जाएंगे। जिसकी कवायद हुडा ने शुरू की हुई है। सोमवार को पात्र उम्मीदवारों की हुडा कार्यालय में लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही झुग्गीवासी अपने आशियाना का अलॉटमेंट पत्र लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में आकर लगे रहे।आशियाना की किस्त जमा कराने को लेकर जारी किए जाएंगे आईडी व पासवर्ड:आशियाना अलॉट होने से पहले अलॉटी को उसकी किश्त जमा करानी होगी। इसे लेकर हुडा की ओर से इन्हें आईडी व पासवर्ड जारी किए जाएंगे। किस्त जमा कराने के बाद ही उन्हें आशियाना अलॉट किया जाएगा।