Site icon Overlook

फेसबुक की सी ओ ओ शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा

फेसबुक मेटा की सी ओ ओ शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले 14 साल से इससे जुडी हुई थी। वह सिलिकॉन वैली की सबसे महिलाओं में गिनी जाती है हाला की अभी तक यह तय नहीं हुआ है की उन्होंने ऐसा क्यों किया है। वह फेसबुक से पहले गूगल, एपल और याहू जैसी कंपनियों में काम कर चुकी है। उनकी संपत्ति करीब 2 बिलियन डॉलर के करीब है। वह प्रतिभाशाली महिलाओ मे से एक है।

Exit mobile version