Site icon Overlook

फल विक्रेता पर रेवाड़ी में बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर 37 हजार लूटे, गंभीर?

बदमाशों ने एक फल विक्रेता को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसकी बिक्री की 37 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

 पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पुरानी सब्जी मंडी के पास फलों की रेहड़ी लगाता है। बीती रात 8:30 बजे रेहड़ी को गोदाम में खड़ी करने के बाद जब वह सब्जी मंडी के पास बिक्री के रुपये गिन रहा था, तभी पीछे से उसी के मौहल्ला के अंगद उर्फ अभिषेक, विक्रम, रामौतार, विकास उर्फ विक्की व मोनू, सैनी मौहल्ला के रिंकू, खुशीराम अपने अन्य साथियों के साथ वहां आए और अभिषेक ने उसकी नाक पर पिस्तौल की बट मारी व रिंकू ने कुल्हाड़ी से उसके पैरों पर वार किये। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद बाकी साथियों ने उसके हाथ-पैर व शरीर पर लाठी व लोहे की रॉड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पीड़ित राजेन्द्र ने कहा कि हमलावर एक-दूसरे से कह रहे थे, कि इसके जान से मार दो। वे उसे मरा हुआ समझकर बिक्री के लगभग 37 हजार रुपये लूट लिये। जब शोर सुनकर भीड़ जुटने लगी तो हमलावर फरार हो गए। घर नजदीक होने के कारण उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रैफर कर दिया गया। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने आरोप लगाया कि पूरा परिवार सहमा हुआ है और उनकी जान को भी खतरा है। यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके साथ भी कोई वारदात हो सकती है।शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वे जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

Exit mobile version