Site icon Overlook

फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड के जंगल में सूटकेस में मिला महिला का शव –

फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर जंगल में गुरुवार को सूटकेस में एक शव मिलने से सनसनी मच गई है। छानबीन में पुलिस को सूटकेस के आस पास से महिला के कपड़े बरामद हुए हैं। शव के ऊपर का हिस्सा गायब है और कमर के नीचे का ही हिस्सा मिला है। जगंलों में गया एक युवक दुर्गंध के कारण कंकाल के पास पंहुचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंकाल कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कातिल ने शव को बेरहमी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया है। श्रद्धा का मामला अभी अनसुलझा है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि यह शव के टुकड़े कहीं उसी के तो नहीं। पुलिस मामले की जाँच में लगी है

Exit mobile version