Site icon Overlook

प्रधानमंत्री मोदी का आज कानपुर दौरा,मेट्रो रेल की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कानपुर का दौरा करेंगे जहां पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उसके बाद पीएम मेट्रो रेल परियोजना और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर आ रहे हैं। सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।जबकि बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना 356 किलोमीटर लंबी होगी। इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। इस परियोजना पर 1500 रूपए करोड़ खर्च होगे। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक जाएंगी।पीएम मोदी आज आईआईटी-कानपुर के दीक्षांत समारोह को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। पीएम  मोदी ने ट्वीट करके लोगों से इस संबोधन के लिए सुझाव साझा करने की अपील की है।  पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि  दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित  डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी। डिजिटल डिग्री की शुरुआत करेंगे।

Exit mobile version