Site icon Overlook

प्रधानमंत्री कोविड स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

देश में कोरोना संक्रमण के  मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड़ स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे  मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम सीएम की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को कोरोना समीक्षा बैठक में स्थानीय और जिला स्तर पर हेल्थ से संबंधित आधारभूत ढांचे को पुख्ता और मजबूत करने को कहा, साथ ही टीकाकरण में और तेजी लाने का आह्वान किया था।अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम सीएम की इस बैठक में प्रतिबंधों को और अधिक कड़ा किया जा सकता हैं। नई दिल्ली, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में तेजी से बिगड़ते हालातों के बीच इन राज्यों में लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है.

Exit mobile version