Site icon Overlook

प्रदेश के सबसे लंबे रोपवे रूट पर आज लगेगी अंतिम मुहर

प्रदेश के सबसे लंबे रोपवे रूट के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके लिए रोपवे निर्माण की एक्सपर्ट कंपनी वैपकास के अधिकारी मंगलवार को वाराणसी पहुंच गए हैं। अधिकारियों के दल ने प्रस्तावित रोपवे रूट्स का सर्वे कर मौका मुआयना भी किया।

प्रदेश सरकार की ओर से कैंट से गोदौलिया के बीच रोपवे परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब उसे धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की गई है।संचालन तक की पूरी व्यवस्था का जिक्र होगा। यहां बता दें कि पांच किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर खर्च होने वाले 424 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Exit mobile version