Site icon Overlook

पाकिस्‍तान ने पीएम नरेंद्र मोदी को सार्क समिट में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां होने वाले सार्क समिट में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। यह जानकारी मंगलवार को पाकिस्‍तान के विदेश विभाग के प्रवक्‍ता डॉ. मोहम्‍मद फैजल ने दी।  यह जानकारी पाकिस्‍तान के अखबार डॉन के हवाले से दी गई है।

सार्क के सदस्य देशों के बीच आपसी संबंध 19 वें शिखर सम्मेलन के बाद लगातार कमजोर होते गए हैं। 19 वां शिखर सम्मेलन 2016 में पाकिस्‍तान में होने वाला था जिसे भारत के बॉयकाट के कारण रद कर दिया गया था। इस सम्‍मेलन का अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और भूटान ने भी बहिष्‍कार किया था।
इस्‍लामाबाद में आयोजित कश्‍मीर सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. फैजल ने याद किया कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को पहले संबोधन में कहा था कि भारत अगर एक कदम आगे बढ़ाएगा तो पाकिस्‍तान दो कदम बढ़ाएगा।

Exit mobile version