Site icon Overlook

पंजाब के जालंधर शहर में लंपी से 37 गायों की मौत,

लंपी बीमारी ने पशु पालन विभाग की नींद उड़ा दी है। अब तक जालंधर जिले में 3810 गायों में लंपी के लक्षण मिले हैं और 37 की मौत की पुष्टि हुई है। मंगलवार को कितने पशु के नए केस मिले इसकी रिपोर्ट देर शाम तक आएगी। लोग बाहर से पशु खरीदने से परहेज नहीं कर रहे। ये बीमारी बाहर के पशु खरीदकर यहां लाने से फैली है और अब पंजाब में 38331 गायें स्किन की बीमारी लंपी से प्रभावित हैं। जिसमें 866 ने दम तोड़ दिया है। गांवों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां सरकारी इलाज नहीं मिल पा रहा और देसी तरीके से पशुओं की जान खतरे में डाल रहे हैं।

Exit mobile version