Site icon Overlook

निजी पेट्रोल पंपों की हड़ताल से लोग हलकान

फरीदाबाद। अपनी मांगों को लेकर निजी पेट्रोल पंपों ने सोमवार सुबह छह बजे से हड़ताल कर दी, जो मंगलवार सुबह छह बजे तक रहेगी। इसकी वजह से लोग पेट्रोल, डीजल के लिए दिनभर भटके रहे।

यह है मांग

निजी पेट्रोल पम्प मालिकों का कहना है कि सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमत कम कर दी। लेकिन घटाई एक्ससाइज का फायदा पेट्रोल पंप मालिकों को नही मिला। जिससे पेट्रोल पम्प मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा पांच साल से कमीशन में बढ़ोतरी नही की ओर  बेस डीजल (बायो डीजल) की बिक्री पर सरकार नियंत्रण नही कर पा रही है। फरीदाबाद पेटोलियम डीलर एसोसिएशन  जिला प्रधान संजीव सलूजा का कहना है कि उनका विवाद सरकार से नही बल्कि पेट्रोलियम कंपनियों से है, क्योंकि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर अचानक पांच से दस रुपए कम कर दिए, जबकि इसकी कम की एक्ससाइज ड्यूटी का लाभ तेल कंपनी ने पेट्रोल पंपों को नही दिया।

पेट्रोल पम्प पर डीजल की बिक्री कम हो गई है। इस वजह से पेट्रोल पंपों को काफी नुकसान हो रहा हैं। प्रधान का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर सरकार को भी कई बार मांगपत्र दिया जा चुका है, लेकिन सुनवाई नही हो रही है।

Exit mobile version