Site icon Overlook

नवजात बच्ची को सांस न आने पर महिला चिकित्सक ने अपने मुँह से सांस देकर बचाई जान

डॉक्टर्स को भगवान् का रूप माना जाता है। इसी बात को सच करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला चिकित्सक बच्ची को सांस न आने पर अपने मुँह से सांस देती और उसकी जान बचती है। उस बच्ची के शरीर पर खून भी लगा होता है लेकिन डॉक्टर बिना कुछ देखे और उसे साफ़ किये बिना ही उसमे सांस देती है। वह लगभग 7 मिनट तक ऐसा करती है. जिससे बच्ची को सांस आ जाती है. और उसकी हालत मे सुधार आ जाता है.

Exit mobile version