Site icon Overlook

दिल्ली के बारिश ने तोडा 15 साल का रिकॉर्ड –

लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान गिरकर 22 डिग्री तक पहुंच गया है। लोगों को ठंड महसूस हो रही है। इस बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जाता है, जो निचले स्तर पर पुरवाई हवाओं के साथ मध्य व ऊपरी वायुमंडल में कम हवा के दबाव से बनता है। 516.9 मिमी बारिश के बाद मानसून दिल्ली से 29 सितंबर को लौट गया था। दिल्ली के लोहरी गेट में दो मंजिला जर्जर मकान भरभरा कर ढह गया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि अब तक 11 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

Exit mobile version