Site icon Overlook

दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर से होगा मतदान

नई दिल्ली,। दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चांदनी चौक के बूथ नंबर 32 के मतदान को चुनाव आयोग ने निरस्त कर दिया है। अब इस बूथ पर 19 मई को पुन: मतदान किए जाएंगे। 

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक चांदनी चौक सीट पर कुछ पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान की संभावना बन रही थी। 12 मई को यहां पर मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम जीरो पर नहीं थी। ऐसे में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने निर्वाचन आयोग को सारी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। वहीं, अब चुनाव आयोग ने आखिरी चरण में चुनाव के दौरान 19 मई को चुनाव कराने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि भाजपा से डॉ. हर्षवर्धन, कांग्रेस से जेपी अग्रवाल उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी से पंकज गुप्ता उम्मीदवार हैं। इस सीट पर कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Exit mobile version