Site icon Overlook

दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ससुराल के लोगो पे केस हुआ दर्ज

बोह निवासी कविता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत में पति मनीष कुमार, ससुर रामशरण, सास अनारो देवी, देवर अमित, ननद मोनिका व दादी कृष्णा देवी निवासी वसंत विहार करनाल पर केस दर्ज कर लिया है।

बोह निवासी कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति रात को शराब पीकर देर से घर आता था और मुझे गालियां देता था व मारपीट करता था । कुछ दिन पहले उसके पति ने उससे 4 लाख रुपये घर से लाने के लिए कहा और मना करने पर मारपीट की। 25 नवंबर 2020 को उसके भाई 40 हजार नकद देकर गए लेकिन इसके बाद भी उनका रवैया नहीं बदला। 23 मई को उसने कल्पना चावला अस्पताल करने में बेटी को जन्म दिया। जब उसके पति व अन्य को पता चला कि लड़की हुई है तो उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया और जान से मारने तक की धमकी भी दी गई।

Exit mobile version