Site icon Overlook

दरभंगा, बक्सर और भागलपुर के बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज जल्द होंगे शुरू

इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। विभाग के प्रधान सचिव व आयुष निदेशालय के ईडी को भी इसके लिए जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। ये बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुर्वेदिक कॉलेज एंड अस्पताल पटना में आयोजित सीएमई के उद्घाटन अवसर पर कहीं। राज्य में 27 वर्षों बाद 3270 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। शीघ्र ही सभी आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पतालों में उनकी नियुक्ति होगी। यही नहीं राज्यभर में 55 पीएचसी को वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित कर वहां भी आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा बहाल की जाएगी। अबतक 18 पीएचसी वेलनेस इसके माध्यम से आयुर्वेद को घर-घर में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने आयुर्वेदिक अस्पताल में दंत चिकित्सा इकाई और डिजिटल एक्स-रे यूनिट का भी उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने मरीजों को यहां नि:शुल्क एक्स-रे की सुविधा देने की घोषणा भी की। मौके पर आयुष निदेशालय के कार्यपालक निदेशक अरविंदर सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संपूर्णानंद तिवारी, अधीक्षक डॉ. वीएस दुबे, उपाधीक्षक डॉ. धनंजय शर्मा, दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, ओडिशा के डॉ. बीडी दास समेत कई विशेषज्ञ शामिल थे।

Exit mobile version