Site icon Overlook

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री का राहुल पर निशाना, महामिलावटी दोस्त भी उन्हें पीएम उम्मीदवार नहीं मानते

तमिलनाडु के तेनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और डीएमके गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ दिन पहले डीएमके सुप्रीमो ने एक ‘नामदार’ को प्रधानमंत्री उम्मीदवार पेश किया, लेकिन उनके महामिलावटी साथियों में से कोई उस नामदार को पीएम पद के लिए मानने को तैयार नहीं है। ऐसा क्यों है, इसलिए क्योंकि सभी  कतार में हैं और प्रधानमंत्री पद का ख्वाब देख रहे हैं।

अपना भाषण शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग कांड की 100वीं बरसी पर अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तमिलनाडु के दिवंगत नेताओं एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को ऐसे नेताओं पर गर्व है, जिन्होंने गरीबों के लिए काम किया।

पीएम मोदी ने पी. चिदंबरम का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि हम सभी इस बात के गवाह हैं कि पिता वित्त मंत्री बनता है और बेटा देश लूटता है। जब भी उनकी सरकार बनी है, उन्होंने हमेशा लूटा है।

Exit mobile version