Site icon Overlook

डेरा प्रमुख राम रहीम का 40 दिन के पैरोल का समय पूरा हो गया है, अब कैसी कटेगी उसकी जिंदगी ?

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के 40 दिनों के पैरोल का समय पूरा हो गया है। डेरा प्रमुख आज रोहतक की सुनारिया जेल में वापस जाएगा। गुरुवार को डेरा प्रमुख ने आश्रम के सेवादारों व जिम्मेदारों लोगों को आशीर्वाद देकर अपने अपने घर जाने की बात कही। पैरोल खत्म होने से पहले ही डेरामुखी ने ऑनलाइन सत्संग बंद कर दिया। ऑनलाइन सत्संग में कहा था कि डेरा की गद्दी पर वह था, वही है और वही रहेगा। अब उनको दुबारा से जेल की हवा में रहना होगा।

Exit mobile version