Site icon Overlook

टीचर के ताने सुन छात्रा ने छत से लगाई छलांग –

घटना कानपूर छावनी बोर्ड के विद्यालय की है। जंहा एक टीचर ने छात्र को तंज कसा -तुम्हारे लिए रजिया गद्दा मंगवा दे ,और छात्र ने उस सब्द की वजह से अपनी जान देदी। क्लास में टीचर की इस ताने से छात्रा की इतनी बेज्जती हुई जिसके बाद छात्रा स्कूल की छत से ही कूद गई. छात्रा को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है इस पर भी स्कूल प्रशासन की बेशर्मी देखिए वह अभी भी छात्रा की ही गलती मान रहे हैं.अपनी गलती नहीं मान रहे। छात्र की माँ ने टीचर पर कार्यवाही करने को कहा है लेकिन विद्यालय अपनी गलती नहीं मान रहा है।

Exit mobile version