Site icon Overlook

जानिए आवेदन की शर्तें: फरीदाबाद पुलिस में आज से 183 SPO की भर्ती शुरू

फरीदाबाद पुलिस 183 (एसपीओ) विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती 10 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक होगी। सेना, अर्धसैनिक बल के रिटायर कर्मचारी, भंग की गई एचआईएसएफ (हरियाणा इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी फोर्स) बटालियन के हटाए गए कर्मचारी और वर्ष 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारी एसपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यनित उम्मीदवार को 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एसपीओ की भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले का निवासी रिटायर कर्मचारी आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए आवेदक को 24 दिसंबर तक व्यक्तिगत रूप से सेक्टर-21सी स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय की सेना शाखा में संपर्क करना होगा।

चयन के लिए सेवा शर्तें : रिटायर कर्मचारियों की आयु 25 से कम और 50 वर्ष से अधिक न हो। उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर न हटाया गया हो। सेना में सेवा का कम से कम पांच वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए। एसपीओ एक वर्ष की अवधि के लिए 18 हजार के मासिक मानदेय पर रखे जाएंगे।

Exit mobile version