Site icon Overlook

जमीन के लिए बेटे ने की माँ की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

गांव बबैल में एक एकड़ जमीन के लिए 70 वर्षीय मां रुकमन देवी की हत्या करने वाले आरोपी बेटे कविंद्र उर्फ छोटू को बुधवार को सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी बेटे की निशानदेही पर फरार होने में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया।

सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि रविवार को थाना सेक्टर 13-17 पुलिस से सूचना मिली थी। 70 वर्षीय वृद्ध महिला रुकमन पत्नी हवा सिंह निवासी बबैल की मौत होने के कारण शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है। पुलिस टीम तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंची और पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया था। मृतक रुकमन के बेटे कृष्ण की शिकायत पर उसके भाई कविंद्र उर्फ छोटू के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

मंगलवार शाम पुलिस टीम ने आरोपी बेटे को बरसत रोड गंदा नाला के पास से काबू कर गहनता से पूछताछ की तो उसने मां की हत्या करना कबूल लिया। वह अपने हिस्से की एक एकड़ जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन उसकी माता बेचने के लिए मना कर रही थी। इसी के चलते उसने 5 सितंबर को मां रुकमन की मुंह दबाकर हत्या कर दी।

Exit mobile version