Site icon Overlook

चरखी दादरी में मिला 70 दिन से गायब पुलिसकर्मी का शव

हरियाणा के चरखी दादरी में 70 दिन से गायब पुलिस कर्मी का शव पाया गया है। जोकि एक कंकाल के रूप में मिला है। पास मिले मोबाइल और फटे कपड़ों के आधार पर कंकाल की शिनाख्त ईएचसी जसबीर के रूप में हुई। जसबीर 70 दिनों से लापता था और तोशाम थाने में इस संबंध मे गुमशुदगी का केस दर्ज था। थाने में इस संबंध में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। वहीं, पुलिस की जांच में जसबीर की अंतिम लोकेशन दादरी की मिली थी, लेकिन इससे आगे उसके बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई थी। शुक्रवार देर शाम भिवानी पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल के पिछली तरफ से गुजर रही सड़क से करीब 30 मीटर अंदर एक कंकाल बरामद किया। जिसके बाद पुलिस वंहा पहुंची और जांच की।

Exit mobile version