Site icon Overlook

गुरुग्राम: 24वीं मंजिल से कूद कर बुजुर्ग ने जान दी, ये थी वजह

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 65 के गोल्फ एस्टेट सोसायटी में रहने वाले एक 66 वर्षीय बुजुर्ग ने 24 वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। बुजुर्ग हरभगवत सिंह सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद से सेवानिवृत हैं।

परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि हरभगवत सिंह काफी समय से बीमार थे। इसी बीमारी की वजह से उन्होंने मंगलवार की रात करीब 1.30 बजे किचन की खिड़की से बाहर छलांग लगा दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त घर में हरभगवत सिंह की पत्नी और बेटी भी मौजूद थे, लेकिन दोनों सोए हुए थे। जबकि बेटा अमेरिका में है।

सेक्टर 65 थाना प्रभारी सतबीर सिंह के मुताबिक बेटे को सूचना दे दी गई है। उसके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।

Exit mobile version