Site icon Overlook

केंद्र सरकार से बजट मिलने के बाद भी नहीं लगे वायु शोधक यंत्र

अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगर निगम अभी तक एक भी प्यूरीफायर नहीं लगा सका है। बीते दिनों केंद्र सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है और एक बार फिर प्रदूषण नियंत्रण के लिए संसाधानों पर एक रिपोर्ट मांगी है।

 वायु शोधक यंत्र हवा में मौजूद जहरीली गैसों को कार्बनडाइआक्साइड में तब्दील कर प्रदूषण को घटाने में मदद करेंगे। यह करीब 24 फुट ऊंचा एक टावरनुमा होगा, जो करीब पांच सौ मीटर के दायरें में हवा को साफ करेगा। बताया गया है कि टावर लगने के बाद उस इलाके में तापमान भी कम होगा। यह हवाशोधक यंत्र प्रदूषित हवा को खीचेंगा और स्वच्छ हवा को बाहर छोड़ेगा। इस पर एक डिजिटल स्क्रीन भी लगी होगी,जो हवा की गुणवत्ता को दिखाएगी।

ऐसे काम करता है वायु शोधक यंत्र

 प्रदूषण के कणों पीएम 2.5 और पीएम-10 कणों, कार्बन मोनोआक्साइड एवं घुलनशील कार्बनिक पदार्थों को एक फिल्टर द्वारा कार्बनडाइआक्साईड में बदलता है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह ट्रैफिक वाले स्थानों पर पीएम 10 कणों में 60 से 70 फीसदी और पीएम-2.5 कणों में 30 से 40 फीसद की कमी ला सकता है। लेकिन देखना होगा कि फरीदाबाद किस तकनीक और गुणवत्ता के यंत्र लग सकते हैं।

केंद्र सरकार से प्रदूषण नियंत्रण के लिए बजट मंजूर किया

Exit mobile version