Site icon Overlook

कार्रवाई / आतंकी संगठनों को फंडिग के आरोप में कश्मीरी व्यवसायी की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

गुड़गांव। कश्मीर के व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली की गुड़गांव में करीब 1 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई वटाली के आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के मामले में धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की है।

बता दें कि जहूर अहमद शाह वटाली पर आरोप है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को फंडिंग करता था। हाफिज सईद वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। जहूर के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच कर रही है। 2017 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकियों को मदद देने के आरोप में वटाली समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Exit mobile version