कांग्रेस प्रत्याषी अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क बहुत तेजी से कर रहे है और लोगो से मेरठ के विकास का बड़े ही विश्वास के साथ आश्वाशन भी देते नजर आ रहे है।
रविवार को श्री हरेंद्र ने शहर के रेलवे रोड स्थित प्रेमपुरी में लोगो से जनसंपर्क किया|
इसके चलते ही उन्होंने ये भी कहा की लोगो को राहुल गाँधी पर विश्वास है, भाजपा ने जितने वादे किये थे वो मुंगेरी लाल के हसीं सपनो की तरह साबित हुए|
हर गली हर गांव में बेरोजगार नौजवान घूम रहे है|
देश के माताए बहने सुरक्षित नहीं है, भ्रस्टाचार बढ़ता जा रहा है|
बेगमपुर व्यापर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए व्यापारी वर्ग को उचित सम्मान दिलाने की बात कही|
शुभम विवाह घर में आयोजित जनसभा में कहा की जात पात की राजनीति करने वालो को मेरठ की जनता 11 अप्रैल को जवाब देगी |