Site icon Overlook

कांग्रेस विधायक ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

जयपुर। कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में विवादस्पद बयान दिया है। रामलाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे तो बस दारू की बोतलें खोलने में रह गईं और कुछ काम नहीं किया। उन्होंने प्रतापगढ़ जिले के वीरावली गांव में जनसुनवाई के दौरान यह विवादित बयान दिया।

विधायक के विवादित बयान पर मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्त्ता तालियां बजाने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडिया बनाया और फिर वायरल कर दिया। मीणा ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार विकास के काम कराएगी। हर आदमी को काम मिलेगा,गांवों में विकास होगा। वसुंधरा सरकार ने कोई काम नहीं किया था।

उधर मीणा के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि विधायक को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीणा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि रामलाल मीणा ने भाजपा के हेमंत मीणा को शिकस्त को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया है।

Exit mobile version