Site icon Overlook

कमिश्नर ने की ओपन हाउस की शुरुआत: अब 40 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच जरूरी?

40 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के हर साल स्वास्थ्य जांच अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य की जांच जरूरी होगी। कोरोना की दूसरी लहर में 6113 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए थे। आठ वेलनेस सेंटर खोले गए हैं। 33225 पुलिसकर्मी योगा से जुड़े हुए है। कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ओपन हाउस की शुरुआत की है। इसमें कमिश्नर सप्ताह में शुक्रवार को बैठते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनते हैं।

पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो, इसलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए अन्य आर्थिक सुविधायों की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version