Site icon Overlook

एपल वॉच ने इंग्लैंड के एक 54 वर्षीय शख्स की जान बचाई है –

अभी हाल ही में एपल ने Apple Watch Ultra लॉन्च की है जो कि कंपनी की अब तक की सबसे महंगी और सबसे पावरफुल स्मार्टवॉच है। एपल वॉच ने इस बार इंग्लैंड के एक 54 वर्षीय शख्स की जान बचाई है। इसी वॉच ने डेविड को अब नया जीवन दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक डेविड की धड़कन 48 घंटे में 138 बार बंद हो गई थी और हार्ट रेट काफी स्लो हो गया था। वॉच की ओर से लगातार मिल रहे अलर्ट के बाद डेविड अस्पताल गए जहा उनकी एमआरआई और ईसीजी की गई है। डॉक्टर्स ने बताया की थर्ड डिग्री हार्ट ब्लॉकेज से गुजर रहे हैं और किसी भी वक्त उनका हार्ट अटैक हो सकता है।

Exit mobile version