Site icon Overlook

उत्तर प्रदेश : ट्रेन की तरहट्रेन की तरह पता चल सकेगी रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन –

जल्द ही रोडवेज बसें ऑनलाइन हो जाएंगी। इससे ट्रेनों की तरह बसों की भी लाइव लोकेशन पता चल सकेगी। साथ ही बसों की समयसारिणी भी तय होगी। इसके लिए बसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) लगाए जा रहे हैं। इसके जरिये बरेली व लखनऊ दोनों जगह से बसों की मॉनिटरिंग हो सकेगी। बसों का कोई टाइमटेबल नहीं होने से लोग ट्रेन से यात्रा को वरीयता देते हैं। ऐसे में यात्रियों का भरोसा कायम रखने के लिए परिवहन निगम बसों में वीटीएस लगवा रहा है। इसके साथ ही सिस्टम को भी अपडेट किया जाएगा। वीटीएस का क्षेत्रीय, परिक्षेत्र व मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां से अधिकारी बसों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे। बस क्यों देरी से पहुंची, कहां-कितनी देर खड़ी रही, इसकी भी जानकारी हो सकेगी।

Exit mobile version