Site icon Overlook

उड़ान के दौरान डिप्टी सीएम केशव के विमान में आई खराबी, हड़कंप मचा, सुरक्षित उतारा गया

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विमान में आई अचानक खराबी से हड़कंप मच गया। हालांकि, पाइलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

डिप्टी सीएम केशव आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। उनके विमान से उड़ान भरी ही थी कि कुछ तकनीकी दिक्कतें आने लगी। जिस पर पाइलेट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया।

घटना से अफसरों में हड़कंप मच गया। हालांकि, सुरक्षित लैंडिंग की जानकारी मिलने पर उन्होंने राहत की सांस ली।

Exit mobile version