Site icon Overlook

आम आदमी के लिए ‘आम’ बना खास, टमाटर खरीदने से कतरा रहे लोग,

आम को फलों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता, वर्तमान हालात को देखें तो आम आदमी के लिए यह फल अब खास बन गया है। गर्मी में लोग आम का लुत्फ उठाने का इंतजार करते हैं। ताजा हाल की बात करें तो आम के दाम इस तेजी से बढ़े हैं कि ये आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। जहां सब्जी मार्केट में टमाटर का दाम 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, आम का दाम 100 रुपये के पार चला गया है। गर्मी और लू के थपेड़ों ने सब्जियों में खासकर टमाटर और फलों के राजा आम की कीमतें इतनी बढ़ा दी हैं कि ये सब्जी और फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं। टमाटर की जरूरत हर घर के किचेन में होती है और आम तो फलों का राजा है, जिसे हर कोई पसंद करता है। इस साल महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को टमाटर की लाली और मीठे आम की खुशबू और स्वाद ने खुद से दूर रहने को मजबूर कर दिया है। गर्मी का आम के उत्पादन पर बुरा असर हुआ है। हालात ये हैं कि देश में आम के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में 80 फीसदी पैदावार प्रभावित हुई है। संभावना जताई गई है कि इस साल आम का उत्पादन दो दशक में सबसे कम रहेगा।

Exit mobile version