Site icon Overlook

आगरा में पूर्व मंत्री के घर पर आयकर का छापा, कार्यालय में भी कार्रवाई जारी

आगरा में समाजवादी पार्टी सरकार में कद्दावर पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के यहां आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग की कई टीमों ने निवास और कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की है।

बुधवार सुबह आयकर की टीम सपा के पूर्व मंत्री शिवकुमार राठौर के घर पहुंची…सूत्रों के मुताबिक टीम को काफी समय से गड़बड़ी की जानकारी मिल रही थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शहीद नगर स्थित उनके आवास और कार्यालय को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।
खबर लिखे जाने तक किसी को भी अंदर या बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है। पूर्व मंत्री शिवकुमार राठौर का समाजवादी पार्टी सरकार में दबदबा रहा है।

सपा सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उनकी फैक्ट्री का उद्घाटन भी किया था। शिवकुमार राठौर की सलोनी सरसों के तेल के नाम से बड़ी फैक्ट्री है।
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई आगरा, कानपुर और मथुरा समेत राजस्थान के जिलों में भी हुई है, ऐसी सूचनाएं हैं।

Exit mobile version