Site icon Overlook

Urfi Javed: बेहोश होने तक पीटते थे पापा…..

अपने फैशन से आए दिन लोगों को चौकाने वाली उर्फी जावेद का चर्चा में बने रहना कोई नई बात नहीं है। उर्फी ने खुलासा किया कि कैसे उनके पिता उन्हें मारा करते थे और कैसे ट्रोलिंग उन्हें चोट पहुंचाती है। उसके पिता उसे इस हद तक पीटते थे कि वह बेहोश हो जाती थी, वह कहती है, ‘मैं अपने पिता के बिल्कुल भी करीब नहीं थी। अगर माता-पिता में से किसी एक को गुस्सा आता है और वह गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है तो वह अलग बात है। आप मार के समझेंगे किसी बच्चे को कि वो बेहोश हो जाए, तो फिर क्या ही समझ आएगा बच्चे को। आप पलट के तो कुछ बोल नहीं सकते हो तो वो गुस्सा बढ़ता है और फिर एक प्वाइंट पर आप कहते हैं- हो गया यार। जब कोई बच्चा बड़ा हो जाता है और आप उसे मारते हैं, तो वह उस पर गहरा प्रभाव डालता है और नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।

Exit mobile version