Site icon Overlook

Tokyo Olympics: वेल्हम बॉयज और द दून स्कूल की हॉकी टीम के खिलाड़ी रहे हैं पटनायक

बता दें कि इन दिनों बीजू जनता दल के नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम को स्पांसर कर सोशल मीडिया पर छाये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद भी हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित वेल्हम बॉयज और द दून स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह टीम का अभिन्न हिस्सा रहे। वो दून स्कूल की हॉकी टीम के गोलकीपर भी रहे हैं। 

बीजू जनता दल के नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम को कोई स्पांसर नहीं मिला।

Tokyo Olympics: 41 साल बाद हॉकी में पदक जीतने पर देवभूमि के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर, ऐसे मनाया जश्न, तस्वीरें…

इस पर ओडिशा सरकार ने दोनों टीमों को स्पांसर किया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी भारतीयों का दिल जीत लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर नवीन पटनायक चर्चा में आए और लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

हॉकी से उनका लगाव बचपन के दिनों से था। द दून स्कूल में कश्मीर हाउस के छात्र रहे पटनायक ने टीम के खिलाड़ी के तौर पर कई मुकाबलों में हिस्सा लिया। हालांकि दून स्कूल ने उनके खेल और पोजीशन को लेकर कोई जानकारी देने से इनकार किया है।

कम्यूनिकेशन कॉर्डिनेटर कृतिका जुगरान ने कहा कि स्कूल की पॉलिसी के अनुसार किसी भी पूर्व छात्र की अनुमति के बिना उनसे संबंधित जानकारी या डाटा साझा नहीं किया जा सकता है।

Exit mobile version