Site icon Overlook

SurgicalStrike2 पर बोले वायुसेना प्रमुख, ‘हमले में कितने लोग मारे गए, ये गिनना एयरफोर्स का काम नहीं’

नई दिल्ली, । वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने पहली बार एयरस्ट्राइक को लेकर उठ रहे सवालों को का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमले में कितने लोग मारे गए ये गिनना एयरफोर्स का काम नहीं है, ये सरकार का काम है और इसका आंकड़ा सरकार ही देगी। धनोआ ने कहा कि हम ये देखते हैं कि जो टारगेट हमें दिया गया वो हिट हुआ या नहीं। विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर धनोआ ने कहा कि मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बाद ही वे विमान उड़ा पाएंगे। एयरफोर्स चीफ कोयम्बटूर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इस दौरान पाकिस्तान के किसे नुकसान न होने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने बता दिया कि निशाना क्या था। अगर हम (एयरफोर्स) एक लक्ष्य को निशाना बनाने की योजना बनाते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं। वरना वे (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान) जवाब क्यों देंगे, अगर एयरफोर्स ने जंगलों में बम गिराए होते तो पाक ने जवाब नहीं दिया होता।’

धनोआ ने आगे कहा, ‘हमले से कितना नुकसान हुआ वायुसेना इस बात आकलन करने की स्थिति में नहीं है। इस मामले पर सरकार सफाई देगी। वायुसेना हमले में हुए जानी नुकसान की गिनती नहीं करती, हम ये तय करते हैं कि लक्ष्य पर निशाना लगा या नहीं।’

Exit mobile version