REPUBLIC DAY: 26 जनवरी को लेकर तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी –

देश 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। इस ख़ुशी के माहौल को बरकरार रखते हुए दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी तेज कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 26 जनवरी 2024 को लेकर देश में जोरों से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी कमर कस ली है. गणतंत्र दिवस समारोह को देखने का अगर आपका भी प्लान है तो अब दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं. 26 जनवरी को मेट्रो की सुविधा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी. अब आप आसानी से कर्तव्य पथ तक मेट्रो के जरिए पहुंच सकते हैं। सुबह को 4 बजे से 6 बजे तक ट्रेन की सुविधा हर 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी. इसके बाद में मेट्रो स्टेशनों पर हर दिन वाले टाइम टेबल को फॉलो किया जाएगा. इसके अलावा जिन भी लोगों के पास में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ई-इनविटेशन कार्ड, ई-टिकट होंगे उन लोगों को अपना आईडी कार्ड दिखाने पर कूपन जारी किए जाएंगे.