Site icon Overlook

Rajasthan Chunav 2018: धर्म और बंटवारे की राजनीति को सबक सिखाएगा राजस्थान: हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस जहां किसान और कमजोर वर्ग की बात कर रही है, वहीं भाजपा धर्म और बंटवारे की राजनीति कर रही है। इस बार राजस्थान धर्म और बंटवारे की सोच को सबक सिखाएगा तथा कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

राजस्थान के चुनावी दौरे पर पहुंचे हुड्डा भैसावता कलां (झुंझुनू) में दैनिक जागरण से विशेष बातचीत कर रहे थे। हुड्डा झुंझुनू के ही गांव बख्तावरपुरा जाते समय कुछ देर के लिए इस गांव में रुके थे। हुड्डा ने कहा कि किसान की ताकत इस बार कांग्रेस के साथ है। भाजपा के वादे किसानों ने देख लिए हैं।

Exit mobile version