Site icon Overlook

Rajasthan: दीपाली की मां बोलीं- छोटी-छोटी बातों पर रोने वाली मेरी बेटी कभी ऐसा नहीं कर सकती

मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप केस में फंसाने की साजिश में पुलिस ने दीपाली और उसके एक साथी अक्षत को गिरफ्तार किया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपियों के साथ अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं।

उधर, झुंझुनूं की रहने वाली दीपाली स्वामी की मां नीतू ने सामने आकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर रोने वाली मेरी बेटी ऐसा काम नहीं कर सकती। उससे मेरी रोजाना बात होती थी, मुझे कभी नहीं लगा कि ऐसा भी हो सकता है। मैं अपनी बेटी और उसके व्यवहार को अच्छे से जानती हूं और मुझे पूरा भरोसा है . मेरी बेटी बेकसूर, गलत काम नहीं कर सकती 
दीपाली की मां रोते हुए कहती हैं कि मेरी बेटी बेकसूर है। वह ऐसा नहीं कर सकती है, जो मॉडल होटल से कूदी है वह भी उसके साथ रहती थी। कई बार मेरी उससे वीडियो कॉल पर बात भी हुई है। दीपाली रोज कम से कम दो बार मुझे कॉल करती थी। अपने किए मेकअप को दिखाने के लिए वह दिन में वीडियो कॉल भी किया करती थी।

हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं 
दीपाली की मां नीतू बताती हैं कि उनके परिवार का किताबों का अच्छा बिजनेस होने के साथ-साथ और भी कई काम हैं। हमारे पास जरूरत की किसी भी चीज की कमी नहीं है। झुंझुनूं में लोगों के बीच हमारी काफी इज्जत है।

Exit mobile version