Site icon Overlook

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में NIA की पहली गिरफ्तारी: आत्मघाती हमलावर उमर नबी के करीबी साथी आमिर राशिद अली को पकड़ा गया

नई दिल्ली: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। आमिर कश्मीर के पंपोर का रहने वाला है और कथित आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी का करीबी साथी बताया जा रहा है। यही वह डॉक्टर था जिसने धमाका करने वाली कार चलायी थी और विस्फोट में मारा गया।


किसके नाम पर थी कार?

NIA के अनुसार, धमाके में इस्तेमाल की गई Hyundai i20 कार आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत थी।
ब्लास्ट के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आमिर को पंपोर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया था और बाद में पूछताछ के लिए उसे दिल्ली लाया गया।

एक प्रवक्ता ने बताया:

“आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। यह वही व्यक्ति है जिसके नाम पर वह कार थी जिसे IED से लैस कर लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर उड़ाया गया। जांच में सामने आया कि वह आरोपी आत्मघाती हमलावर उमर उन्न नबी के साथ साजिश में शामिल था।”


कार खरीदने में दिया था साथ, IED तैयार करने से जुड़ा शक

जांच से पता चला है कि आमिर नवंबर की शुरुआत में दिल्ली आया था ताकि उस कार की खरीद में मदद कर सके जिसे बाद में वाहन-जनित IED (VBIED) के रूप में इस्तेमाल किया गया।

NIA ने फोरेंसिक जांच के बाद कार के विस्फोट में मारे गए व्यक्ति की पहचान उमर नबी के रूप में की है। उमर पुलवामा का निवासी था और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था।


उमर की एक और गाड़ी जब्त

जांच आगे बढ़ाते हुए NIA ने उमर नबी की एक और कार भी जब्त कर ली है। फिलहाल उस वाहन की भी फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसे साजिश के किसी और हिस्से में इस्तेमाल तो नहीं किया गया।

NIA अब तक 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें धमाके में घायल लोग भी शामिल हैं।


कई राज्यों की एजेंसियों के साथ संयुक्त जांच

NIA दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे देश में छापेमारी और पूछताछ कर रही है। एजेंसी कई सुरागों पर काम कर रही है ताकि इस हमले के पीछे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।


हरियाणा की महिला डॉक्टर से भी पूछताछ

इस केस में एक और अहम विकास तब सामने आया जब जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने शनिवार देर रात हरियाणा की एक महिला डॉक्टर से पूछताछ की।
वह अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती हैं और डॉ. अदील राथर की जूनियर होने के कारण पूछताछ का हिस्सा बनीं, जिन्हें रेड फोर्ट ब्लास्ट से जुड़े मॉड्यूल में आरोपी बताया गया है।

महिला डॉक्टर के परिवार ने बताया कि उसे पूछताछ के कुछ घंटों बाद छोड़ दिया गया, लेकिन उसका मोबाइल फोन आगे की जांच के लिए अपने पास रखा गया है।

Exit mobile version