Site icon Overlook

New Year पर सख्ती: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद, प्रवेश रहेगा जारी

नए साल का स्वागत करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। कनॉट प्लेस हो या गुरुग्राम का एमजी रोड या फिर नोएडा के सेक्टर 18 का इलाका, हर जगह शानदार जश्न के इंतजाम हैं। इन जगहों पर भीड़ उमड़ने के आसार देख पुलिस ने सुरक्षा तो बढ़ाई ही है कई रास्तों पर वाहनों के लिएमार्ग भी बदला गया है। इसलिए आप भी संभलकर निकलें।

दिल्ली में खास इंतजाम-
नया साल मनाने के लिए तमाम लोगों ने कनॉट प्लेस के होटल,रेस्टोरेंट, पब, बार या डिस्को में बुकिंग करा रखी है। इसलिए 31 दिसंबर को मध्य दिल्ली के इस क्षेत्र में रात आठ बजे के बाद वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। साथ ही साकेत स्थित एम ब्लॉक, हौज खास, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नेहरू प्लेस आदि इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

सख्त पहरा-
सुरक्षा कारणों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बलों की 30 कंपनी तैनात होंगी। खुफिया अलर्ट को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर 500 कमांडो भी तैनात किए गए हैं। आतंकी वारदात जैसे हालात से निपटने के लिए ‘पराक्रम’ वाहनों की भी तैनाती की गई है। पराक्रम वाहन में चार कमांडो तैनात रहते हैं। हर टीम के पास अत्याधुनिक कैमरे, हथियार, एंटी बैलिस्टिक ग्लास सहित तमाम आधुनिक सुरक्षा उपकरण व हथियार मौजूद हैं।

यहां होगी पार्किंग-

वाहन लेकर आने वालों को कनॉट प्लेस के आसपास कुछ स्थानों पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी। गोल डाकखाना, पटेल चौक, रकाबगंज गुरुद्वारा, बड़ौदा हाउस, डीडीयू मार्ग पर प्रेस रोड एरिया, पंचकुइयां रोड, केजी मार्ग, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड पर पार्किंग की व्यवस्था है।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद निकासी नहीं-
मेट्रो यात्री रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाएंगे। हालांकि इस स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो में बैठने की अनुमति होगी। शहर के अन्य इलाकों में मेट्रो सामान्य तौर पर चलती रहेंगी।

गुरुग्राम-
एमजी रोड सात घंटे बंद-
गुरुग्राम में एमजी रोड, गोल्फकोर्स रोड और सेक्टर-29 में रूट डायवर्जन होगा। एमजी रोड पर यातायात शाम छह बजे से एक बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ पासधारक ही इस रोड से गुजर पाएंगे

नोएडा-
तीन बजे के बाद आवाजाही बंद-
दोपहर तीन बजे के बाद अट्टा पीर से कार मार्केट और अट्टा चौक तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। डीएलएफ मॉल, गुरुद्वारा इलाकों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है।

वाहन न लाने की अपील-
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, चेम्स फोर्ड रोड, गोल मार्केट, आरके आश्रम मार्ग, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड, जय सिंह रोड और बंगला साहिब की ओर वाहन लेकर न आएं।

Exit mobile version