Site icon Overlook

NEET 2021: PK परिवार के साथ फरार- फर्जी तरीके से डॉक्टर तैयार करने का मास्टरमाइंड

NEET 2021: नीट में सॉल्वर बैठाकर देशभर में फर्जी तरीके से डॉक्टर तैयार करने वाले गिरोह के सरगना बिहार के छपरा के सेंधवा निवासी पीके उर्फ नीलेश कुमार का चेहरा बेनकाब हो चुका है। उसका आलीशान मकान पटना के पाटलीपुत्र स्थित बीएसएनल टेलिफोन एक्सचेंज के सामने है। अब तक परिवार के साथ वहीं रह रहा था। आशंका है कि वह प्रदेश छोड़कर फरार हो चुका है।

क्राइम ब्रांच ने त्रिपुरा पुलिस से संपर्क साधा है। सॉल्वर गैंग के दो और सदस्यों को शनिवार को वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।

पीके और उसके पिता के बैंक खाते होंगे सीज

सॉल्वर गिरोह का मास्टर माइंड छपरा (बिहार) जिले के एकमा थाने के सेंधवा निवासी प्रेम कुमार उर्फ पीके उर्फ नीलेश कुमार और उसके पिता कमल वंश नारायण सिंह के बैंक खाते पुलिस सीज कराएगी।

पटना के पाटलीपुत्र में रहने वाला पीके अभ्यर्थियों के मां-बाप से लिये गये रुपये अपने पिता के खाते में मंगाता था।

पुलिस इन सभी के खातों को सीज कराकर जांच करेगी। लाखों रुपये एक से दूसरे खाते में भेजे जाने के सबूत मिले हैं। यही नहीं, लेन-देन के ब्योरा के जरिये उन अभ्यर्थियों और साल्वर गैंग के सदस्यों तक पुलिस पहुंचेगी, जिनके नाम अब तक सामने नहीं आये हैं। पीके एक अभ्यर्थी से 25 लाख रुपये तक लेता था।

बंगलुरु तक के दलालों का नाम सामने आए:

 नीट के जरिये फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने वाला यह गिरोह केवल यूपी, बिहार और त्रिपुरा तक नहीं, कर्नाटक तक फैला हुआ है। शनिवार को गिरफ्तार साल्वर उपलब्ध कराने वाला बिहार के खगड़िया के विकास कुमार महतो ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।

Exit mobile version