Site icon Overlook

Moto ने लांच किया हाईटेक सिक्योरिटी वाला motoG32 फ़ोन

मोटोरोला कंपनी ने अपने हाईटेक सिक्योरिटी फीचर वाले Moto G32 स्मार्टफोन की भारत में आज पहली सेल है। इस फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी दी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसमें   4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।और एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। साथ ही फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं।साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जोकि इस कीमत में बेहद ही अच्छा फ़ोन है।

Exit mobile version