Site icon Overlook

KBC 13: मेरठ की मीनाक्षी जैन पहुंचीं कौन बनेगा करोड़पति में

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के 13 वां सीजन 23 अगस्त से शुरू होने वाला है। पहले एपिसोड में मेरठ से मीनाक्षी जैन भी दिखाई देंगी। मीनाक्षी जैन कंज्यूमर कोर्ट (उपभोक्ता न्यायालय) बागपत में अधिकारी हैं और मेरठ के ब्रह्मपुरी में रहती हैं। पहले स्लॉट में मेरठ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश से वह अकेली प्रतिभागी चुनी गई हैं।s

इस बार कई बदलाव:

इस शो में काफी बदलाव किए हैं। इतना ही नहीं केबीसी 13 की लाइफलाइन में भी बदलाव किए गए हैं। बीते साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते केबीसी के सीजन 12 में कई बदलाव करते हुए एक लाइफलाइन को भी हटा दिया गया था। यह लाइफलाइन ‘ऑडियंस पोल’ थी। कोरोना महामारी के चलते केबीसी 12 स्टूडियो दर्शकों के बिना ही प्रसारित किया गया था। जिसके चलते ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन को हटा दिया गया था। इसकी जगह पर ‘वीडियो ए फ्रेंड’ (Video a friend) लाइफलाइन शुरू की गई थी। ‘वीडियो ए फ्रेंड’ लाइफलाइन के जरिए हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट वीडियो कॉल के जरिए घर बैठे दोस्तों से मदद ले सकता था, लेकिन अब इस लाइफलाइन को केबीसी 13 के मेकर्स ने खत्म करने का फैसला किया है। साथ ही इसकी जगह पर फिर से ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन की वापसी होगी। इसके अलावा केबीसी 13 की अन्य लाइफलाइन्स में भी बड़े बदलाव होने की संभावना है।

Exit mobile version