Site icon Overlook

J&K: त्राल में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, सेना के कैंप को बनाया निशाना

जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया। इस हमले में आतंकियों ने ग्रेनेड का प्रयोग किया है। फिलहाल इस हमले में किसी प्रकार के हताहत की जानकारी नहीं है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

गौरतल है कि इससे पहले शनिवार तड़के सेना ने श्रीनगर के खोनमोह इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें घिरे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने छह हमले किए, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल थे।

Exit mobile version