Site icon Overlook

Jio का यह प्लान ‘दूसरों’ से 50 रुपये सस्ता, हर दिन 1GB डेटा और फ्री कॉल

रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में लगातार फायदे बढ़ा रही हैं। साथ ही, नए-नए रिचार्ज प्लान ला रही हैं। जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया तीनों कंपनियों के पास कई बेहतरीन प्लान हैं। अगर आप हर दिन 1GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा देने वाला सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो इस मामले में जियो आगे है। जियो का प्लान एयरटेल और वोडा-आइडिया के मुकाबले 50 रुपये सस्ता है।

जियो का 149 रुपये वाला प्लान, हर दिन 1GB डेटा

रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। Jio के इस प्लान में हर दिन 1GB डेटा मिलता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 24GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान, डेली 1GB डेटा

एयरटेल का प्लान रिलायंस जियो के प्लान से 50 रुपये महंगा है। 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला एयरटेल का प्लान 199 रुपये का है। एयरटेल के इस प्लान में भी टोटल 24GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में Airtel Xstream का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

वोडा-आइडिया का 199 रुपये वाला प्लान, हर दिन 1GB डेटा

वोडा-आइडिया का 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान भी जियो के प्लान से 50 रुपये महंगा है। वोडा-आइडिया का यह रिचार्ज प्लान 199 रुपये का है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में टोटल 24GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, Vi Movies-TV का बेसिस एक्सेस मिलता है।

कुल मिलाकर, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 24 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में एक जैसे फायदे हैं। लेकिन, जियो का प्लान एयरटेल और वोडाफोन के मुकाबले 50 रुपये सस्ता है। जियो का प्लान 149 रुपये का है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान 199 रुपये के हैं।

Exit mobile version